Bhopal Love Jihad Case: भोपाल और इंदौर के कॉलेज (Bhopal And Idore College) की छात्राओं को लव जिहाद (Love Jihad) और उनके साथ दुष्कर्म करने के मामले में सोमवार को लोगों को आक्रोश देखने को मिला. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को लेकर पुलिस मेडिकल (Bhopal Police) कराने अस्पताल लेकर पहुंची, जहां लोगों ने उनको घेर कर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों (Lawyer beaten up Accused) ने आरोपियों को पीट दिया. कोर्ट परिसर में वकीलों को देख पुलिस ने आरोपियों को पेशी के ढाई घंटे बाद कोर्ट रूम से पुलिस के भारी बंदोबस्त के बाद बाहर निकाल. इससे पहले पुलिस ने आरोपियों को जुलूस भी निकाला गया था.
#BhopalLoveJihadCase #BhopalScandal #BhopalLovejihadcase #AjmerScandal #1992AjmerScandal #AjmerScandallikecaseinBhopal #MPNews #BhopalPolice #HindugirlstrappedandblackmailedinBhopal #Hindugirls #Incidentlike1992AjmerinBhopal #LawyersbeatLoveJihadAccused #BhopalmeLoveJihad